फर्रुखाबाद: विधालय में कई खामियां मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया| विधालय में एमडीएम से लेकर शिक्षणकार्य में कमी मिली थी|
बीते 24 अक्टूबर को विकास खंड मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विधालय नगला मना में निरिक्षण के दौरान विधालय में कुल 66 छात्र नामंकित थे | जिसमे केबल 37 ही मौजूद मिले| विधालय के सभी छात्र एक ही कमरे में बैठे थे| जबकि रसोईया व कक्ष में आलू भरा था| एमडीएम में भी छात्रों की संख्या गडबड मिली| जिसको घोर लापरवाही मानते हुये बीएसए अनिल कुमार ने हेडमास्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया| जिसका आदेश भी जारी हो गया|
बीएसए के आदेश ना मामने पर एनपीआरसी पर गाज
विकास खंड कायमगंज के ग्राम हरकरनपुर में बीते 23 अक्टूवर को निरिक्षण के दौरान विधालय बंद मिला| ग्रामं प्रधान ने बताया कि सहायक अध्यापिका श्रुतिपाल महीनों से नही आयी| बीएसए ने अनिल कुमार ने जब इसकी आख्या देने के लिये एनपीआरसी कुलदीप यादव से कहा तो उन्होंने आख्या देने से मना कर दिया| जिस पर बीएसए ने एसपीआरसी की भूमिका संदिग्ध मानी और कुलदीप यादव को एनपीआरसी पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया| वही सहायक अध्यापिका श्रुतिपाल का वेतन भो रोंक दिया|
यह जानकारी होने पर सहायक अध्यापिका के बीजेपी समर्थित शिक्षक पति बीएसए कार्यालय आ गये और जमकर हंगामा किया| बाद में अन्य अध्यापको ने मामले को शांत किया|
बीएसए ने जेएनआई को बताया कि सहायक अध्यापिका के पति बिना बात के आक्रोशित हो रहे थे| यदि कोई समस्या थी तो शालीनता से बात कर सकते थे| उन्होंने शिक्षिका पर कार्यवाही करके गलत नही किया|