फर्रुखाबाद: भैया दूज पर भाई-बहनों के घर आने जाने के लिए ट्रेनों-बसों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। रोडबेज बस डिपो व रेलवे इस्टेशनों पर सुबह पांच बजे से ही यात्रियों का तांता लगना शुरू हो गया। यात्री हर खतरा उठाकर भी यात्रा करने को तैयार नजर आये|
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। बसों व ट्रेनों में पैर रखने तक का स्थान नजर नहीं आ रहा था। बस स्टैंड पर बस देर से आती थी और आते ही खचाखच भर जाती थी। वहीं ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी गई। रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की पर भी सुबह से ही टिकट लेने वालों की लाइनें देखी गईं। लाल दरवाजे स्थित बस अड्डे, फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनो पर मेले जैसा नजारा नजर आया|
इसके साथ ही साथ बाइकों पर भी चार से लेकर पांच सबारी तक सफर करती नजर आयी| जल्दी पंहुचने के चक्कर में यात्री हर खतरा उठाने को तैयार नजर आये| वही पुलिस ने भी त्योहार के चलते यात्रियों पर शिकंजा नही कसा | जिससे सड़क पर खुलेआम खतरों का सफर किया गया|