फर्रुखाबाद : सर्दी की आमद और दीपावली पर्व के इस्तकबाल को शहर के बाजार गुलजार हैं। दुकानदारों ने भी दुकानों को विशेष तौर पर सजा रखा है। लोग भी घरों से दीवाली की खरीदारी के लिए उमड़ने लगे हैं। हर तरफ रौनक और चहल-पहल की दिखाई दे रही है। इन दिनों में शहर में सुबह-शाम कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिल रही है।
19 अक्टूबर को दीपावली है। धनतेरस को लेकर बर्तन बाजार खूब चमका।परंपरा के अनुसार बर्तन खरीदने को शुभ जो माना जाता है। इसलिए बर्तन विक्रेताओं ने भी खास तैयारी की थी।घुमना बाजार पर स्थित हॉट स्पोट पर जमकर मोबाइल बिक्री हुई| वहीं दीपावली के नजदीक आते-आते बाजारों में भीड़ बढ़नी स्वाभाविक है। इसलिए लोग अभी से खरीदारी में मशगूल होने लगे हैं। दोनों पर्व को लेकर नगर और गांवों के बाजारों में विभिन्न कंपनियों के गिफ्ट, मिट्टी के दीये, श्री गणेश-श्रीलक्ष्मी जी की मूर्तियां और लड़ियां सज चुकी हैं।
शहर की नेहरु रोड, रेलवे रोड व लोहाई रोड वर्तन बाजार में लोग भारी भीड़ रही।श्री गणेश व श्रीलक्ष्मी जी की मूर्तियां व मिट्टी के दीये बेचने वाले दुकानदारअनुभव सास्वत ने बताया कि मिट्टी के दीये दस रुपये दर्जन बिक रहे हैं। रंगीन दीये 15 से लेकर 20 रुपये तक बिक रहे हैं। श्रीगणेश जी और श्रीलक्ष्मी जी की मूर्ति 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मौजूद है। महंगाई की वजह से ग्राहक अपने बजट के अनुरूप खरीदारी कर रहा है।