फर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र पर किये गये हमले को लेकर बीजेपी नेताओ में आक्रोश पनप गया था| मंगलवार को सांसद पुत्र का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया| जिसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|
जिला महामंत्री विमल कटियार, शैलेन्द्र सिंह राठौर, सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा व रमेश राजपूत आदि घायल सांसद पुत्र को लेकर लोहिया अपस्ताल पंहुचे | जंहा डॉ० योगेन्द्र सिंह ने अर्पित का मेडिकल परीक्षण किया| डॉ० योगेन्द्र ने बताया कि मेडिकल में अर्पित की दाहिने कंधे व कलाई में एक-एक चोट है| वही एक चोट सिर के पीछे व पैर में चोट है| तीन चोटों का एक्सरे भी कराया गया है| मेडिकल कराने के बाद अर्पित राजपूत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे अर्पित ने कहा है कि धर्मेन्द्र उर्फ़ धन्ना के होटल पर शराब के नशे में पपियापुर निवासी धर्मेन्द्रपुत्र कुन्नू,गुलाब पुत्र कमल, छंगा उर्फ़ एसपी पुत्र अवनीश व एक अज्ञात ने उसे तमंचे की बट व लाठी-डंडो से जमकर पीट दिया| वह उस पर 2 से तीन फायर किये| जिससे वह सड़क किनारे गिर गया |जिसके बाद आरोपी पास आये और कहा कि लगता है गोली लगने से मर गया| तभी उनकी गोदाम के चौकीदार रामनिवास व जितेन्द्र के आने पर आरोपी भाग गये |पुलिस ने तहरीर के आधार पर 323,307व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
एसपी मोहित गुप्ता ने जेएनआई को बताया कि निष्पक्ष जाँच की जायेगी | आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे|