सरल विवाह के परिचय कार्यकम में 41 पंजीकरण

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद के द्वारा सामूहिक सरल विवाह का परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिमसे जनपद के कोने-कोने से आये युवक व युवतियों के अभिभावको ने विवाह हेतु पंजीकरण कराया|

शहर के बाग़ लकूला स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सुशील शाक्य ने भारतमाता व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया| विधायक ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वदेशी संगठन है और देश की संस्कृति धरोहरों को संरक्षण का कार्य करती है। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चन्द्र गुप्त ने कहा कि सभी जाति धर्म ,विकलांग, विधुर,विधवा विवाह कार्यक्रम को भविष्य में सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाने की पहल की जाएगी । विधुर एवं विधवा विवाहों को अधिक से अधिक प्राथमिकता दी जायेगी। विशिष्ट अतिथि शशि भूषण गुप्त ने कहा कि भारत विकास परिषद फर्रुखाबाद ने बीते वर्षों में 40 से ऊपर निर्धन लोगों के विवाह का आयोजन किया था| कार्यक्रम में 41 लोगों ने रजिस्ट्रेशन हुये जिनमें कि अंतरजातीय 25 युवक एवं 16 युवती है । साथ ही साथ विदुर औऱ विधवा ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया।

रमेश मेहरोत्रा,श्रीमती अनिता दुबे, मिथलेश अग्रवाल,मोहन अग्रवाल, शौभाग्यवती राजपूत, डॉ के एम सचदेवा, डॉ सिम्मी अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,शैलेन्द्र दुबे,राम कुमार मिश्रा, विनोद कुमार सैनी, डॉ विपुल अग्रवाल,