बीएसएनएल को जोर का झटका, 5 हजार यूजर ने किया बाय-बाय

Uncategorized

इलाहाबाद: मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी योजना के शुरू होते ही बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या कम होती जा रही है। बीते एक हफ्ते के अंदर बीएसएनएल के पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने दूसरी संचार कंपनियों की सेवा लेनी शुरू कर दी है। इससे विभाग में हड़कंप मच गया है। बैठकें भी की जा रही हैं।

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी योजना के तहत कोई भी उपभोक्ता उसी नंबर पर दूसरी कंपनी की सेवा ले सकता है। 20 से लेकर 27 जनवरी के बीच में 5673 उपभोक्ताओं ने दूसरी कंपनी की सेवा लेनी शुरू कर दी है। इसमें 3456 प्रीपेड और शेष पोस्टपेड उपभोक्ता हैं। इस बाबत बीएसएनएल के महाप्रबंधक आरएस यादव का कहना है कि जो कमियां हैं उन्हें शीघ्र दूर कर दिया जाएगा। अगर कुछ लोग जा रहे हैं तो भारी संख्या में उपभोक्ता

नेटवर्क न मिलना प्रमुख समस्या

शहर में लगभग 14 लाख बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता हैं। इन्हें सबसे ज्यादा परेशानी आए दिन नेटवर्क गायब हो जाने से होती है। क्रास कनेक्शन, अधिक पैसा कटना, सर्वर में खराबी के कारण ई-टाप में परेशानी से भी उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ता है।