फर्रुखाबाद: (कमालगंज) व्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित यंग एथिलिट कार्यक्रम में आये दिव्यांग व सामान्य बच्चो को एक साथ यंग एथिलीट का डेमो दिया गया | इसके साथ ही साथ कहा गया कि दिव्यांग बच्चे कोई अभिशाप नही है|
कार्यक्रम के संयोजक एबीएसए सुमित वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| स्पेशल ओलम्पिक भारत व सर्वशिक्षा अभियान के सहयोग से आयोजित यंग एथिलीट प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे बीएसए अनिल कुमार ने कहा की दिव्यांग होना कोई अभिशाप नही है वल्कि विशिष्टा है |सभी को दिव्यांग बच्चो का परिषदीय विधालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराकर स्पेशल ओलम्पिक के द्वारा आयोजित खेल में प्रतिभाग कराये|
स्पेशल यूपी से आये रिसोर्स पर्शन ऋषि सक्सेना ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी| उन्होंने बताया की यह गेम 02 वर्ष से 07 वर्ष तक के दिव्यांग व समान्य बच्चो के लिये ही| प्रोग्राम में प्राथमिक विधालय मिर्जा नगला के 12 दिव्यांग एवं सामान्य बच्चो को डेमो दिया गया | एबीआरसी वीरेन्द्र राजपूत, फूल सिंह राजपूत, रीता वर्मा कमल किशोर वर्मा, अतुल कटियार आदि मौजूद रहे|