फर्रुखाबाद: बीते दिनों से लगातार अनशन कर अपनी बात को सरकार के कानो तक पंहुचाने का प्रयास कर रही आंगनबाड़ी संगठनों में सोमबार को एक मंच पर बैठने को लेकर विवाद की स्थिति बन गयी| काफी देर चली नोकझोक के बाद दोनों संगठनो ने अपना अलग-अलग प्रदर्शन किया|
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष मधुवाला गंगवार व जिला महामंत्री सीता देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन करती हुई कलेक्ट्रेट में धरना स्थल पंहुची| जंहा उनका आंगनबाडी सहायिका संघ से विवाद हो गया | आंगनबाडी संघ की जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता ने बताया कि मधुवाला गुट की कार्यकत्री बैनर लगाकर आयी थी| जिस पर उन्हें आपत्ति थी| क्योंकि वह लोग बीते लगभग 25 दिनों से धरने पर बैठे है| उन्होंने अपना बैनर नही लगाया तो अन्य किसी को भी नही लगाना चाहिए| सभी की मांगे एक है तो सभी को एक साथ रहना चाहिए|
विवाद जादा बढने पर धरना स्थल पर बैठने को लेकर भी कहा-सुनी हुई| बाद में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा|