फर्रुखाबाद:अपनी विभिन्य मांगो को लेकर जनपद के चार विकास खंड कार्यालय में प्रधान संघ ने एक साथ ज्ञापन सौप कर अपनी मांगे रखी है|
प्रधान संघ बढपुर के अध्यक्ष सुरजीत वर्मा के नेतृत्व में प्रधान बढ़पुर के विकास खंड कार्यालय में पंहुचे| जंहा उन्होंने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ एसटी निरंजन त्रिवेदी को सौपा| जिसमे ग्राम प्रधानोको 2 माह पूर्व मीटिंग के दौरान बताये गये मॉडल स्कूल अभी तक नही कराये गये| मॉडल स्कूल में जो सामान लगेगा उसको प्रशासन के आदेश के हिसाब से एक ही दुकान से खरीद करना है संघ से इसे ना मंजूर कर दिया|
प्रधान संघ ने कहा कि को ग्राम पंचायते छोटी है और उन पंचायतो में खाते में पैसा कम है| यदि उसके पैसे को मॉडल स्कूल में लगा दिया जाये तो गाँव के अन्य विकास कार्य बंद हो जायेगे आदि मांगे रखी रही | चार सूत्रीय मांगो का ज्ञापन चार व्लाको में कायमगंज, नवाबगंज, शमसाबाद व बढ़पुर में प्रधान संघ के द्वारा दिया गया|कायमगंज में प्रधान संघ की अध्यक्ष नीलम राठौर के नेतृत्व में दिया गया| जिसमे मीरा देवी,तुलाराम, बबली सिंह आदि रहे| वही बढपुर के ज्ञापन में ओमप्रकाश सक्सेना, जरीना, हरिराम, हर्षबर्धन, मनोज शाक्य आदि रहे|