फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षको की विभिन्य समस्याओ को लेकर एक बैठक का आयोजन किया| जिसमे जिले के परिषदीय विधालयों में बनने वाले एमडीएम को एनजीओ को सौप दिये जाने की मांग की गयी|
शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित आशा शुक्ला के आवास पर कानपुर मंडल के मंत्री संजय तिवारी ने अध्यक्षता में आयोजित बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे शिक्षको के द्वारा बकाया वेतन अबशेष के बिल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेखाधिकारी कार्यालय में ना भेजे जाने पर रोष व्यक्त किया गया | प्राथमिक व जूनियर के हेडमास्टर के पद पर जल्द पदोन्नित की मांग की| एनपीएस कटौती का विवरण उपलब्ध न कराये जाने, विधालय समय में शिक्षक किसी भी शासकीय कार्य से ना जाने का बीएसए के आदेश पर पुन: विचार करने की मांग की गयी | शिक्षको को वेतन पर्ची व लेखापर्ची उपलब्ध करायी जाये| वही एमडीएम को एनजीओ को सौपे जाने की मांग की गयी | जिससे शिक्षा का स्तर सुधारा जा सके|
अभिषेक ओमर का शमसाबाद व्लाक अध्यक्ष घोषित किया गया| इस दौरान रोली पाण्डेय, राजेपुर व्लाक पवन मिश्रा सुखदेव दीक्षित, प्रवेश चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, नारायण शंकर मिश्रा,कुलदीप चतुर्वेदी, नरेन्द्र पाल सिंह आशीष सक्सेना, रश्मि राज अग्निहोत्री, रेनू सिंह आदि मौजूद रहे|