विमान दुर्घटना मामले में राजा भैया ने किया समर्पण

Uncategorized

प्रतापगढ़|| उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी समर्थित उम्मीदवार को धमकाने के मामले में इस वक्त बरेली जेल में बंद कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वर्ष 2009 में हुए विमान दुर्घटना मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आज आत्मसमर्पण कर दिया।

राजा भैया ने गत 22 जनवरी को अपने वकील जयभान सिंह के माध्यम से अदालत में समर्पण की अर्जी दी थी, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट रवींद्र नाथ गुप्ता ने विधायक को आज अदालत में पेश होने को कहा था।

नागर विमानन अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले में राजा भैया को आज अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया गया। अदालत इस मामले की अगली सुनवाई नौ फरवरी को करेगी।

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 22 मार्च 2009 को राजा भैया अपने निजी विमान पर अपने साथियों के साथ जा रहे थे। रास्ते में हथिगवां क्षेत्र के धीमी गांव के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले का आरोपपत्र 31 मार्च 2010 को न्यायिक मजिस्ट्रेट रवींद्र गुप्ता की अदालत में दाखिल हुआ था। कई बार समन जारी होने के बावजूद इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

इस वक्त बरेली जेल में बंद राजा भैया ने अपने वकील जयभान सिंह के माध्यम से आत्मसमर्पण की अर्जी दाखिल थी, जिस पर अदालत ने आरोपी विधायक को आज बरेली जेल से लाकर न्यायिक मजिस्ट्रेट के अदालत में पेश करने के आदेश दिए थे।