फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में हुई 49 बच्चों के मामले में दर्ज की गयी एफआईआर से नाखुश लोहिया अस्पताल के चिकित्सको ने सोमबार को काम बंद कर दिया| उन्होंने साफ कहा की यदि सरकार और शासन उनके ऊपर दर्ज किये गये मुकदमे को ख़ारिज नही करता है तो जिले के सभी चिकित्सक सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे|
सोमबार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के बैनर तले सीएमएस बीबी पुष्कर के कार्यालय में डाक्टरों ने एक बैठक डॉ० एसपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की| जिसमे उन्होंने मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को एक पत्र भेज कर कहा है कि नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम को बच्चो की मौत की तकनीकी जानकारी नही थी | उन्होंने मांग कर कि जिला प्रशासन के द्वारा लिखाई गयी गलत रिपोर्ट वापस ली जाये| नॉन टेक्निकल कमेटी की निष्पक्षता व दक्षता की जाँच की जाये| कही कमेटी किसी की दबाब में कार्य तो नही कर रही|
बैठक में कहा गया कि 5 सितम्बर व 6 सितम्बर को पूरे जनपद के सभी चिकित्सक अवकाश का उपयोग करते हुये सीएमओ कार्यालय फ़तेहगढ़ व लोहिया अस्पताल में बैठक कर रणनीति बनायेगे| इसके बाद आपात कालीन सेवाए व पोस्टमार्टम सेवाओ को छोड़कर कार्य बहिष्कार करेंगे| दो दिन के भीतर यदि मांगे पूरी नही हुई तो 7 सितम्बर को जिले भर के डाक्टर सामूहिक इस्तीफा सौप देंगे|
इस दौरान डॉ० श्रेय खंडूजा, डॉ० कैलाश, डॉ० ब्रजेश सिंह, सीएमएस डॉ० अखिलेश अग्रवाल, डॉ० अजय कुमार आदि मौजूद रहे |