नई दिल्लीं: रिलायंस जियो के जियो फोन की बुकिंग आज (24 अगस्त) से शुरू होने वाली है। इसकी बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगी। इसकी ऑनलाइन बुकिंग रिलायंस जियो की वेबसाइट www.jio.com और जियो के ऐप myjio पर की जा सकती है। वहीं इसकी ऑफलाइन बुकिंग रिलायंस जियो के स्टोर्स और रिटेलर्स के यहां कराई जा सकती है। रिलायंस जियो के इस 4जी फीचर फोन को लेने के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी है। यह दो बार में देनी है। जब प्री बुकिंग की जाएगी उस समय 500 रुपये देने हैं। इसके अलावा 1,000 रुपये तब देने हैं जब फोन की डिलीवरी होगी। कंपनी ने कहा है कि यह फोन फ्री दिया जाएगा। यह सिक्योरिटी मनी 3 साल बाद वापस कर दी जाएगी। अब सवाल आता है कि सिक्योरिटी मनी वापस लेने के लिए क्या करना होगा। सिक्योरिटी मनी वापस लेने के लिए जियो फोन को वापस करना होगा। मतलब अगर आप 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी वापस लेना चाहते हैं तो फोन कंपनी लौटाना होगा, तभी सिक्योरिटी मनी वापस मिलेगी।
जियो फोन की ऑफलाइन प्री बुकिंग करने के लिए यूजर को अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देनी होगी। पूरे देश में एक आधार कार्ड पर एक ही जियो फोन लिया जा सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि एक ही आधार कार्ड से अलग अलग जगह जाकर एक से ज्यादा फोन बुक करा सकते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि एक बार जब आप अपना आधार कार्ड दे देंगे तो यह जियो के ऑनलाइन डेटा में आ जाएगा और फिर पूरे देश में कहीं भी आधार कार्ड से दूसरा फोन बुक नहीं किया जा सकता।
जियो फोन के साथ जिंदगी भर वॉयस कॉलिंग की सुविधा फ्री रहेगी। इसके अलावा इसमें 153 रुपये महीने का रिचार्ज कराकर अनलिमिटेड डेटा और जियो की दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन के लिए जियो ने दो सस्ते रिचार्ज भी निकाले हैं। इसके लिए एक वीकली रिचार्ज है जो 53 रुपये का है। इसमें एक सप्ताह तक अनलिमिटेड इंटरनेट और अन्य सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं एक रिचार्ज 23 रुपये का है जिसकी वैधता 2 दिन की है। इस रिचार्ज के बाद 2 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठाया जा सकता है।