फर्रुखाबाद : समायोजन रद्द होने के बाद दोबारा शुरू हुये आन्दोलन के तीसरे दिन शिक्षामित्र झाड़ू लेकर सड़क पर उतर पड़े। उन्होंने फतेहगढ क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर झाड़ू लगायी और सीएम को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा|
बीएसए कार्यालय परिसर में शनिवार को सुबह से ही शिक्षामित्र एकत्रित हुये| जिसके बाद जमकर भाषण दिये गये| बैठक को सम्बोधित करने के बाद सभी शिक्षा मीटर झाड़ू लेकर सड़क पर आ गये| उन्होंने पुलिस लाइन गेट से शिक्षामित्रों ने झाड़ू लगाना शुरू किया। ‘जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा’, ‘हमारी मांगें पूरी हों चाहें जो मजबूरी हो’, ‘इंकलाब ¨जदाबाद’, ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए काफिला जिला जेल चौराहे पर पहुंचा। चौराहे पर कुछ देर ठहरने के बाद शिक्षामित्र कोतवाली की ओर बढ़े। भीड़ के कारण जाम लग गया। अबकी बार मोदी को हराएंगे नारा लगा तो शिक्षामित्र नेताओं ने नारा लगाने वाले साथियों को रोक दिया। म्यूनिस्पिल इंटर कालेज होते हुए काफिला जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया।
वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग पांडेय ने कहा कि शिक्षामित्रों के आंदोलन के साथ भारतीय गौ क्रांति मंच व अन्य संगठन भी जुड़ गए हैं। जब शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट पंहुचे तो पहले से ही भारी संखया में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था | शिक्षामित्रो ने सिटी मजिस्ट्रेट जैनेंद्र कुमार जैन को ज्ञापन सौपा|