फर्रूखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि चीन से हमारा विवाद होता है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम देश और देश की सरकार के प्रति अपना समर्थन देते हुये अपने प्रतिद्वदी का सामना करें। आगामी लोकसभा 2019 व 2024 की अभी से चुनावी तैयारियां शुरू होने का दावा करते हुये श्री खुर्शीद ने कहा कि चुनावी तैयारियों के मामले में मैं मोदी से कहीं कम नहीं हूँ।
पूर्व विदेश मंत्री अपने गृह कायमगंज के पितौरा ग्राम में आने के बाद फर्रूखाबाद शहर में पल्ला गल्ला मण्डी स्थित डाॅ0 रामकृष्ण राजपूत के आवास पर पंहुचे| जंहा उन्होंने कहा कि हम यह बता रहे है कि कुआं खाई सामने हो तो हम सबको बड़ी सूझबूझ से आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि आज विश्व में युद्ध आसान नहीं है, देश कोई भी हो चीन, भारत, कोरिया, ईराक आदि कई जगह विवाद की स्थिति है ऐसे में जितना भी हो सके हम सबको युद्ध से बच सकें और शांति की ओर बढ़ सके यही अच्छी बात है। फिर सरकार हमारी जो चाहे वो करे। यही पर चुटकी लेते हुये श्री खुर्शीद ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल के मामले में सरकार मात खा गई। जिससे हमारा मनोबल बढ़ा और पटेल का कद बढ़ गया।
श्री खुर्शीद ने कहा कि मैं अपना घर छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूँ। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 व 2024 की तैयारियां अभी से चल रहीं है चुनावी मामलों में मैं मोदी से कम नहीं हूँ। इस अवसर पर डाॅ0 रामकृष्ण राजपूत के घर पर बने संग्रहालय को भी उन्होंने देखा| कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।