फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) विकास खंड की ग्राम पंचायत सादिकापुर में ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार अवस्थी ‘इन्दू’ की अध्यक्षता में भारत सरकार के कार्यक्रम के अन्तर्गत रैली के माध्यम से लोगों को जाग्रति किया। स्वच्छता मानव जीवन के लिये अति आवश्यक है शरीर-तन-मन स्वस्थ रहता है। अपने ग्राम में घर-आंगन, गली-नाली-सड़क सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जाग्रत किया।
स्वच्छता टीम सीआईटीएस ने ग्राम प्रधान इन्दू अवस्थी साथ स्वच्छता अभियान की भव्य रैली का शुभारम्भ किया। साथ-साथ प्रधान ने गेट द डोर जन सम्पर्क करते हुये स्वच्छता टीम लीडर शैलेन्द्र राठौर और चैम्पियन जलाधारा राठौर, अरविन्द राठौर, अजीत कुमार, मन्जू पाल इन सभी ने ग्राम शुकरुल्लापुर से सादिकपुर नगला सादिकपुर व रामनगर से होते हुये वापस शुकरुल्लापुर सभी चैम्पियन व प्रधान इन्दू अवस्थी और प्रधानाध्यापक व सभी छोटे-बड़े कर्मचारी स्वच्छ भारत का नारा लगाते हुये ओ0पी0 कमलेश और सामजसेवक सुभाष शुक्ला ने सबके साथ नारे लगाये- ‘‘हम सबने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है। भारत स्वच्छ बनाना है और सभी ग्रामवासी व बच्चों को मिठाईयाँ वितरित की गई।
तभी जन समुदाय के साथ संकल्प लेते हुये स्वच्छता की शपथ ली। आंगनबाड़ी कमलेश व आशा, नीलेश, वीना राठौर, अरुण सक्सेना, निवोदित यादव व विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित शपथ ली। स्वच्छता एवं देश को महान बनाने हेतु स्कूल के बच्चों ने नारे के साथ स्वच्छता हेतु प्रदर्शन किया।ग्राम प्रधान इन्दू अवस्थी स्वच्छता अभियान के एवं पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण किया।