लखनऊ|| शासन ने सभी जिलाधिकारियों को घरेलू कुकिंग गैस के व्यावसायिक इस्तेमाल, कालाबाजारी और घटतौली के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।
खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव जेएन चैम्बर ने जिलाधिकारियों से कहा है कि शासन को घरेलू गैस सिलेन्डर के दुरुपयोग, उनकी कृत्रिम कमी और घटतौली की शिकायतें मिल रही है, जिससे यह आभास होता है कि जिलों में इसकी रोकथाम के लिए गंभीरता से कदम नहीं उठाये जा रहे हैं।
कुछ जिलों में घरेलू एलपीजी सिलेन्डरों से छोटे सिलेन्डरों में अवैध रीफिलिंग की जा रही है। घरेलू गैस सिलेन्डर का व्यावसायिक कार्यो में उपयोग हो रहा है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को सही समय पर और सही मात्रा में गैस नहीं मिल रही है।
गैस की कृत्रिम कमी उत्पन्न कर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। कहीं कहीं घरेलू गैस सिलेन्डर के वाहनों में उपयोग किये जाने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। चैम्बर ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए टीमें गठित कर सघन अभियान चलाया जाये और दोषियों को दंडित किया जाये। उन्होंने उपभोक्ताओं को गैस सिलेन्डर की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये है।