एडीएम कार्यालय में भिड़े प्रधान और शिक्षक नेता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शिक्षक उमा यादव के पति की आत्महत्या के बाद उपजे विवाद में चल रही न्यायिक जाँच में एसडीएम रविन्द्र वर्मा के पक्ष में बयान दर्ज कराने आये राजेपुर ब्लाक के प्रधानो की एडीएम कार्यालय प्रांगण में भिडंत हो गयी| प्रधानो में मास्टरों पर शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने और घटिया स्कूल भवन का आरोप जड़ा तो शिक्षकों ने प्रधानो पर मिड डे मील के राशन और कन्वर्जन कास्ट की चोरी का आरोप जड़ डाला| मामले को एडीएम सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने बीच बचाव कर शांत किया|

मंगलवार न्यायिक जाँच के दूसरे दिन कई शिक्षक नेता और शिक्षक भूपेश पाठक के समर्थन में ब्यान देने आये तो वहीँ एसडीएम रविन्द्र वर्मा के पक्ष में पेशे से वकील व् राजेपुर ब्लाक के बलीपट्टी के प्रधान ब्रह्मदत्त शुक्ल की अगुआई में राजेपुर ब्लाक के कई प्रधान जैसे इकबाल खान, शिवकुमार आदि बयान देने एडीएम कार्यालय पहुचे| इसी बीच शिक्षक नेता लालाराम दुबे नरेन्द्र राजपूत और नरेन्द्र सोलंकी सहित कई शिक्षको से प्रधानो का आमना सामना हो गया| प्रधानो ने आरोप लगाया कि एसडीएम साहब ने सही शिकंजा कसा था| इलाके में शिक्षा की हालत ख़राब है| दर्जनों शिक्षक स्कूल जाए बिना ही वेतन लेते है| नौनिहालों के लिए बनाये गए स्कूल में मास्टरों ने घटिया निर्माण करा कर बच्चो की जिन्दगी खाते में डाल दी है| इंतना सुनते ही शिक्षको की भौए तन गयी उन्होंने भी प्रधानो को आड़े हाथो लेते हुए मिड डे मील में घोटाले में संलिप्तता का आरोप जड़ डाला|