राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर की गई रस्म की अदायगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोजन की हीरक जयन्ती के अवसर पर आज जिले के स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान लोकतंत्र की मर्यादा की कस्मे खिलाई गईं| कई जगह देखा गया कि सरकारी कार्यक्रम होने के कारण उसकी रस्म की अदायगी की गयी| लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जैसे कि निर्वाचन आयोग की मंशा थी|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आफीसर्स क्लब में स्थित चुनाव कार्यालय के बाहर फीता काटकर राष्ट्रीय मतदाता सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया और बाद में डीएन डिग्री कालेज के छात्राओं को मतदाता पहिचान पत्रों का वितरण किया| डीएम ने टप्पा हवेली गाँव में मतदाताओं को कसम खिलाकर समस्याएं पूँछी|

उदघाटन के तत्काल बाद चुनाव कार्यालय पर सन्नाटा हो गया| नगला राजन निवासी स्वर्गीय कालीचरन की विधवा पत्नी जावित्री बड़ी उम्मीद से वोट बनवाने के लिए वहां पहुँची| उन्होंने अपनी नातिन सपना, कल्पना व रजनी, व नाती वासू के वोट बनवाने के लिए फ़ार्म माँगा तो उन्हें कार्यालय के लिपिक लक्ष्मी कान्त ने यह कहकर लौटा दिया कि फ़ार्म नहीं हैं वोटरों को साथ लेकर आना तभी फ़ार्म भरवाना|

अन्य कर्मचारियों के बारे में लक्ष्मी कान्त ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय के एडीओ आरके पाण्डे ट्रेजरी कार्यालय, वरिष्ट लिपिक सुनील कुमार सक्सेना खाना खाने तथा लिपिक अनूप लाल मेला राम नगरिया गए हैं|

नगर फर्रुखाबाद के सबसे बड़े वद्री विशाल डिग्री कालेज में भी यही हुआ| कालेज के जिस क्लास में मतदाता दिवस मनाया गया वहां एक दर्जन भी छात्र एकत्र नहीं हो सके| प्रो० एमएच सिद्दीकी व डॉ माधुरी दुबे की मौजूदगी में छात्रों ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व, मतदाता की भूमिका व मतदान अधिकार का महत्व के बारे में विचार व्यक्त किये|

कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ में एबीएसए राम गोपाल वर्मा, प्रधानाचार्य नानक चन्द्र आदि ने मतदाता जागरूक दिवस मनाया|