फर्रुखाबाद:( नवाबगंज) गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटे पर छापेमारी कर स्टाक से अधिक कैरोसिन, गेंहू व चावल बरामद किया| जिसे कब्जे में ले दूसरे कोटेदार के सुपुर्द कर दिया गया है| जाँच की जा ही है|विकास खंड मोहम्मदाबाद व थाना नवाबगंज के ग्राम पुठरी में डीएसओ अमीर खां को राशन कोटेदार द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी करने की शिकायत मिली थी| जिसकी जाँच करने ले लिये डीएसओ अफसरों के साथ मौके पर पंहुचे और उन्होंने कोटेदार संजीव के कोटे से स्टाक से अधिक 90 पैकेट चावल, 42 पैकेट गेहूं व 1200 लीटर केरोसिन बरामद किया। डीएसओ ने कोटेदार से पूंछतांछ भी की| डीएसओ ने राशन व केरोसिन को जब्त कर ग्राम करनपुर बांसमई की कोटेदार आशा देवी पत्नी जितेंद्र सिंह के सुपुर्द कर दिया| कोटेदार ने बताया कि अभी वितरण पूरा नहीं हो सका है। कई कार्ड धारक अभी अपना राशन लेने नहीं आये हैं। इसलिए राशन बचा है।
डीएसओ के अनुसार स्टॉक से अधिक राशन व तेल मिलने से जब्त किया गया है| जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपी जायेगी|