फर्रुखाबाद: सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी इन दिनों विधुत व्यवस्था के सुधार के लिये बेहद क्रिया शील नजर आ रहे है| जिसके चलते नगर में अंडर ग्राउंड लाइनें डालने के साथ ही साथ सदर क्षेत्र में तीन जगह विधुत शव स्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव भी लगभग तैयार है| शव स्टेशनो के लिये जगह की तलाश की जा रही है|
शहर के आवास विकास स्थित अपने कैम्प कार्यालय में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने नगर में अंडर ग्राउंड लाइनें डाले जाने का प्रस्ताव के लिये प्रबंध निदेशक दक्षिणाचल आगरा को पत्र लिखा था| जिसके बाद उन्होंने एरडा कंपनी द्वारा सभी शहरी फीडरों का सर्वे किया गया है। जिसमे फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद शहर में अंडर ग्राउंड लाइनें डाले जाने का प्रस्ताव है। मेजर ने कहा कि अंडर ग्राउंड लाइनें पड़ने से विधुत चोरी की समस्या के साथ ही साथ जिले को अधिक बिजली भी मिल सकेगी| एरडा के डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर विशाल बस्सी ने बताया कि लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये की लागत इस प्रोजेक्ट में आ सकती है| वह अपनी सर्वे रिपोर्ट एमडी को भेजेंगे।
वही मेजर सुनील दत्त ने बताया कि सदर क्षेत्र में तीन जगह याकूतगंज, रामपुर जोगराजपुर व गुतासी में विधुत शव स्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है| अभी तीनो जगह भूमि की तलाश की जा रही है| गुतासी व याकूतगंज में निर्माण कार्य जुलाई तक चालू भी हो जायेगा|
जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे|