फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम दानमंडी में पांच दिन में दूसरी बार घरो में एचटी लाइन का करंट दौड़ा| जिससे मंगलवार को भी पांच लोग झुलस गये| ग्रामीणों की अवर अभियंता से जमकर कहा-सुनी भी हुई।
गाँव के निकट ही नलकूपों के लिए एचटी लाइन निकली है। जिसमे मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे डिस्क फटने से एचटी लाइन का तार टूटकर एलटी पर गिरा। देखते ही देखते एचटी करंट लोगो के घरो में दौड़ गया| 60 वर्षीय विनोद अपने घर के कमरे में लेते थे उनके सीलिंग फैन में आग लग गयी| जब उन्होंने स्विच बंद किया तो एचटी करेंट की चपेट में वह भी आ गये| 36 वर्षीय अखिल दीक्षित के टेबिल फैन में आग लग गयी जब वह तार हटाने गये तो वह भी झुलस गये| 17 वर्षीय युवती उर्ववी मिश्रा मोबाइल चार्ज करने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गयी | वही गुड्डन देवी घर में खाना बनाते समय अचानक फर्श में करंट आने से अचेत होकर गिर गयी| हाईवोल्टेज करंट से कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। आक्रोशित ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पंहुचे जंहा उनकी अवर अभियंता अजय यादव तीखी नोकझोंक हो गयी|
एसडीओ संतोष प्रसाद का कहना है कि एलटी पर गिरने से फिर गांव में करंट दौड़ गया। एचटी लाइन पर गांव के पांच नलकूप हैं| नलकूपों की लाइन शीघ्र ही दूसरी ओर शिफ्ट करा दी जाएगी।