जीएसटी की खामियों के विरोध में मशाल जुलूस

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी की खामियों के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया | शुक्रवार को बाजार बंद किया जायेगा|

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इकलाख खां के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में व्यापारी एकत्रित हुये और लाल दरवाजे से लेकर चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर नारेबाजी की| व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की खामियों से व्यापारी परेशान है| जीएसटी को सरल पारदर्शी एवं व्यावहारिक नही है| भामाशाह को सजा की व्यवस्था समाप्त किया जाये, महीने में तीन रिटर्न के स्थान पर 1 त्रैमासिक रिटर्न की प्रक्रिया की जानी चाहिए| जीएसटी आँन लाइन के साथ ही साथ मैनुअल में भी रखा जाये| मंडी शुल्क को जीएसटी में शामिल किया जाये आदि मांगे रखी|

कायमगंज : जीएसटी के जटिल व व्यापारी विरोधी प्रावधानों को हटाने के लिए व्यापार मंडल नेताओं व व्यापारियों ने जुलूस निकाला। व्यापारी नेताओं ने शुक्रवार की बाजार बंदी को सफल बनाने का आह्वान भी किया।