फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कार्यकर्ताओ को सक्रिय करने और आम जनता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है| जिसके चलते विश्व योग दिवस पर सपा व्लाक स्तर पर साइकिल रैली निकालेगी|
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र जारी करते हुआ निर्देश दिये है कि 21 जून को पार्टी के सभी पदाधिकारी व नेता साइकिल यात्रा के माध्यम से क्षेत्रो में जाकर जनमानस को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य करे| प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य रहने के लिये व्यायाम, योगासन, मार्निगवाक, खेलकूद व साइकिलिंग आदि शरीर के लिये लाभदायक है|
प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर जिले में व्लाक स्तर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया जायेगा| 21 जून को सुबह कायमगंज में ट्रांसपोर्ट चौराहे से, शमसाबाद में थाना चौराहे से, नवाबगंज में मेन चौराहे से, मोहम्मदाबाद में रोहिला चौराहे से, कमालगंज में बुलबुल कोल्ड से, राजेपुर में थाने के पास से, फर्रुखाबाद शहर में जिला जेल चौराहे से व बढ़पुर में टाउनहाल से साइकिल यात्रा शुरू होगी | पार्टी कार्यालय में इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक में महासचिव समीर यादव, जितेन्द्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे|