इंडिया की जीत के लिये भाजयुमो का हबन

FARRUKHABAD NEWS Politics-BJP धार्मिक राष्ट्रीय सामाजिक

फर्रुखाबाद: आज महामुकाबला है। चिर-प्रतीक्षित मुकाबला। ऐसे मुकाबले की क्रिकेट प्रेमी कल्पना ही करते हैं। रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले के लिए भिड़ेंगे| वही पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी अद्भुत रोमांच की उम्मीद करेंगे। कोई भी टूनामेंट खेल भावना से बड़ा नहीं होता, लेकिन जब भी भारत-पाक भिड़ते हैं तो अक्सर किताबी अनमोल विचारों के ऊपर भावनाएं हावी नजर आती हैं। इसी तरह पाक पर भारत को जीत दिलाने के लिये भाजयुमो नेताओ ने हबन में आहुति देकर प्रार्थना की|

शहर के बढ़पुर के शीतला माता मंदिर में पंहुचे भाजयुमो नेता शिवम दुबे व गुंजन अग्निहोत्री के नेतृत्व में भारत की जीत की दुआ के लिये हबन का आयोजन किया गया | पास में ही बल्ला व गेद रखकर उसकी पूजा की गयी| शिवम दुबे ने कहा कि इतिहास, आंकड़े, परफॉर्मेंस जिसकी भी बात करें पाकिस्तान क्या दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां भारत उड़ा सकता है|

गुंजन अग्निहोत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो तो यह इतिहास और तेजी से खुद को दोहराता नजर आता है। कुल मिलाकर इतिहास भी पाकिस्तान के साथ नजर नहीं आ रहा है। आईसीसी द्वारा आयोजितट टूनामेंट में भारत और पाकिस्तान 15 बार टकराए हैं। इसमें 13 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। इस बार भी करोड़ो भारतीयों की दुआ टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिये तैयार है|

इस दौरान रोहित कटियार, गोपाल दुबे, अनूप तिवारी, पुष्कर दुबे , शोमन तिवारी, रिशु कटियार, विशाल ठाकुर, शिवम कटियार आदि मौजूद रहे|