भीषण गर्मी में रही न्याय की आस

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) तहसील दिवस में भीषण गर्मी के बाद भी फरियादी न्याय पाने के इंतजार में डटे रहे| कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया| जबकि अन्य को सम्बन्धित अफसरों को निस्तारण के लिये भेजा गया|

एसडीएम अजीत कुमार सिंह ने तहसील दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी| 204 प्रार्थना पत्रों में से 33 का त्वरित निस्तारण हुआ। पंजीकरण काउंटर पर भीड़ के कारण आपाधापी मची रही। सभागार में फरियादियों की लंबी लाइन लगी। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जों के संबंध में आई| सीओ नरेश कुमार, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

अमृतपुर : तहसीलदार शेख आलमगीर ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं।पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे की सर्वाधिक शिकायतें आई। कुल 21 प्रार्थना पत्र आये, जिसमें मौके पर एक भी समस्या का निस्तारण न हो सका। सीओ देवेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीप मिश्र मौजूद रहे।