ब्रेकिंग: इटावा-बरेली हाई-वे पर बस में तोड़फोड़, यात्रीयों से मारपीट,लूट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर नगला कलार के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर बस रोंककर यात्रियीं के साथ मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया गया| बस में भी जमकर तोड़फोड़ की गयी | महिलाओ के जेबरात भी लुटने का आरोप लगा है| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की|
जनपद मैनपुरी के करहल निवासी भूपसिंह के पिता रामचरन का दो माह पूर्व मौत हो गयी थी| सोमबार को वह अपने परिजनो और रिश्तेदारों के साथ उनके अस्थि विसर्जन करने पांचाल घाट गये थे| जब वह लौट रहे थे तब शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा बरेली हाई-वे पर कलान नगला के निकट पीछे से इनोवा और टाटा सूमो पर सबार होकर लगभग आधा दर्जन लोग आये और बस के आगे व पीछे कार खड़ी कर दी|
कार से उतरते ही उन्होंने चालक कतलेश पुत्र मुकुट सिंह यादव से साथ मारपीट शुरू कर दी| जिसे देख कर विवाद शूरू हो गया| बाद में कहासुनी होने के बाद सब सबारी बस में चढ़ गयी जैसे ही बस चलने को हुई तो दबंग कार सबारो ने लाठी डंडो से बस पर हमला कर दिया| बस में जमकर तोड़फोड़ कर दी| जिससे सुरेन्द्र पुत्र बदन सिंह, अवनीश पुत्र सुरेन्द्र सिंह, सहित कई लोग जख्मी हो गये|
बस में बैठी सूरजमुखी पत्नी भूपसिंह, चन्द्रमुखी पत्नी हाकीम सिंह, रामदेवी पत्नी सरबन सिंह , श्रीदेवी पत्नी नेम सिंह ने बताया कि दंबगो ने उनके साथ मारपीट कर कुंडल नोच लिये| घटना की सूचना मिलने पर सीओ आलोक सिंह, कोतवाल डीके सिंह आदि मौके पर आ गया| बस मालिक भूप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने बस फाइनेंस पर ली थी| जिसकी अभी लगभग पांच किश्ते बकाया थी | राजा नगला निवासी टाइगर यादव के गुर्गो ने फाइनेन्स बसूली की आड़ में घटना को अंजाम दिया| आरोपी अपने साथ चालक को भी ले गये| बाद में कोतवाल डीके सिंह ने फोन पर बात की तो उसने बताया कि सूमो वाले उसे मैनपुरी ले गये| कोतवाल में उसे कोतवाली में आने को कहा|
सीओ ने फोन पर कोतवाल फ़तेहगढ़ को निर्देश दिये की टाइगर को उनके गुर्गो के साथ कोतवाली में तलब करो| सीओ सिटी ने बताया कि घटना फाइनेन्स की क़िस्त जमा ऩा करने को लेकर की गयी| जाँच कि जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी |