फर्रुखाबाद: सपा के सदस्यता शिविर में पंहुचे विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि मोदी ने गरीबो का पैसा बैंको में जमा कराकर पूंजिपतियों को बाँट दिया| उन्होंने यह भी कहा कि सपा की दी हुई बिजली का बीजेपी फायदा उठा रही है|
पहले रामगोबिंद चौधरी मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव हथियापुर स्थित अहिल्याबाई होल्कर इंटर कालेज में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 292वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पंहुचे| जिसमे उन्होंने समाज को सीख देते हुये कहा कि जो समाज पूर्वजो के पद चिन्हों पर नही चलता वह समाप्त हो जाता है |इसके बाद वह शमसाबाद में आयोजित सदस्यता शिविर में भाग लेने पंहुचे| उन्होंने कहा कि बीती सपा की सरकार ने जो बिजली दी उसका फायदा बीजेपी ले रही है| बीजेपी व संघ देश में हिन्दू-मुस्लिम विवाद कराने का प्रयास कर रही है| लेकिन सपा सरकार में यह नही था दोनों समुदाय साथ थे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का धन बैंक में जमा कराया और पूंजीपतियों को बांट दिया। जिससे बैंक खाली हो गईं। गरीब परेशान हैं।
एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जो विपक्ष की भूमिका नहीं समझता वह प्रजातंत्र की परिभाषा नहीं समझ सकता। पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव, जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी आदि ने विचार व्यक्त किए।