फर्रुखाबाद: शासन के आदेश पर हो रहे राशन सत्यापन के कार्य को ना करने को लेकर शिक्षक सड़को पर उतर गये| बीएसए कार्यालय में बैठक कर कलेक्ट्रेट तक सड़क पर जुलुस निकाला और राशन कार्ड का सत्यापन किसी भी कीमत पर ना करने की चेतावनी दी|
बीते दिन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी सहित 107 शिक्षको बीएसए ने नोटिस जारी किये| यह जानकारी होते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा शिक्षक बीएसए कार्यालय पंहुचे| कई अध्यापिका अपने मासूम बच्चो को लेकर आन्दोलन में पंहुची| जंहा बैठक में बाद बीएसए संजीब चौधरी को ज्ञापन सौपा| बीएसए ने कहा कि शिकायत को आला अधिकारियों के पास भेजा जायेगा| इसके बाद निर्णय होगा| संतोष जनक उत्तर ना मिलने से शिक्षक आक्रोशित हो गये| शिक्षको की बीएसए से नोकझोंक हो गयी|
इसके बाद शिक्षक सड़क पर जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की| इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट शिवबहादुर पटेल को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि मुख्य सचिव यूपी शासन का आदेश है कि शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य नही करेगे| वही हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भी आदेश दिया| इसके बाद भी शिक्षको का उत्पीडन हो रहा है| नरेन्द्र पाल सिंह, रोली पाण्डेय, जगन्नाथ पाल, अदनान, शाजिद, दया शंकर मिश्रा, दीपक शर्मा, रेशमा बानो, मंजू कटियार,आभा सक्सेना, दीप्ती चतुर्वेदी, विभा यादव, राजेश आदि मौजूद रहे|