फर्रुखाबाद: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर डॉ० युवराज सिंह ने कहा कि कैंसर की बीमारी को जन्म देने में तम्बाकू अहम भूमिका अदा करता है| इस लिये तम्बाकू का सेबन नही करना चाहिए और अन्य लोगो को भी इसके लिये जागरूक करना चाहिए| जिले में लगभग 70 प्रतिशत लोगो में प्री कैसर के लक्षण है|
डॉ० युवराज के अपने आवास विकास स्थित जोगराज सिंह मेमोरियल अस्पताल में प्रेस को बताया कि तंबाकू या इसके उत्पाद के सेवन से कई गंभीर बीमारियां होती है। तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, ब्रोंकाइटिस, इंफाइजिना व अन्य बीमारी होती है। जो जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी के शुरुआत में पहचान हो जाने से काफी हद तक बचा जा सकता है। लेकिन यदि बीमारी बढ़ जाए तो लगभग कोई इलाज नहीं है। और तंबाकू सेवन करने वाला काल के गाल में समा जाता है।
उन्होंने बताया कि जनपद में तम्बाकू व खैनी चबाने की प्रथा इतनी जादा है कि लगभग 70 प्रतिशत लोगो के मुंह में प्री कैंसर के लक्षण मौजूद है| जिसका इलाज पूर्णता सम्भव है| प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर का पूर्णत: इलाज है| बाद की अवस्था में कैंसर का इलाज उत्साहवर्धक परिणाम नही देता है| डॉ० उदय राज सिंह भी मौजूद रहे|