बीमार कैदी को ईश्वर ने दे दी सजा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल के बीमार कैदी पुत्तीलाल को ईश्वर ने ही सजा दे दी है|

पड़ोसी जिला हरदोई थाना बेनी गाँव के ग्राम उमरारी निवासी डोडे के ४६ वर्षीय पुत्र ईश्वरलाल की सेन्ट्रल जेल में आज सुबह मौत हो गई| जेल बार्डन निर्दोष कुमार पुत्तीलाल को इलाज कराने के लिए लोहिया अस्पताल ले गए| डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|

पुत्तीलाल को १९ अप्रैल २००७ को ह्त्या के मुकद्दमे में आजीवन कारावास की सजा हुयी थी| उनको ६ मई २००७ को सेन्ट्रल जेल लाया गया था| बीमार होने पर जेल के अस्पताल में भी इलाज कराया गया था| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|