फर्रुखाबाद: डॉ० बीपी अग्रवाल शिक्षा निकेतन कल्याणकुंज याकूतगंज में छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया|
सीबीएससी के नियमानुसार डॉअनुराग अग्रवाल व गजेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया| जिसमें बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव व साफ सफाई के प्रति सचेत कर उन्हें विभिन्न जानकारी दी गई। परीक्षण में बच्चों के आंख, कान, दात, पेट, त्वचा संबंधित जांच पड़ताल की गई। बच्चों व मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधालय के प्रबन्धक डा.बीपी अग्रवाल ने कहा कि ज्यादातर बीमारियां समय से देख भाल न करने के कारण गंभीर रूप अख्तियार कर लेती हैं। साथ ही साफ सफाई के अभाव में भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल व रात में मच्छरदानी के इस्तेमाल से पेट की बीमारियों व बुखार, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान प्रधानाचार्य जी नटराजू भी मौजूद रहे |