फर्रुखाबाद: काफी लंबे अन्तराल के बाद आखिर बालू खनन किये जाने की अनुमति ठेकों के माध्यम से जारी हो गयी| पूरे जनपद में आठ जगहों पर बालू खनन किये जाने की अनुमति शासन ने दी थी| जिसमे से अमृतपुर में एक भी ठेका नही उठ सका|
बालू के ठेकों के लिये आन लाइन आवेदन मांगे गये थे| बीती देर रात तक टेंडर खोलने का का कार्य चलता रहा| इसके बाद सोताबहादूर का ठेका मोहर सिंह यादव के नाम गया| वही कटरी मानपुर का ठेका संजीव पचौरी के पास गया है | कायमगंज के रइसेपुर व बल्लू बेहटा में भी संजीब पचौरी को ही खनन का ठेका मिला है| सिनौली में अनूप तिवारी को अबैध खनन का टेंडर मिला| वही समौकीपुर में भी संजीब पचौरी के हाथ ही ठेका लगा| वही अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र में एक भी ठेका नही उठा| अमृतपुर के ग्राम भाऊपुर चौरासी व असमपुर में किसी ने भी आवेदन नही किया| जिस कारण ठेका नही हो सका|अपर जिलाधिकारी आर बी सोनकर ने बताया कि केबल अमृतपुर में ही ठेके नही उठ सके|