योगी सरकार में पुलिस 200 रूपये बसूल कर दर्ज करती है छेड़छाड का मुकदमा!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के एक ग्राम  निवासी एक युवती के साथ छेड़छाड की घटना को दबंगो ने अंजाम दिया था| लेकिन जब घटना का बमुश्किल मुकदमा दर्ज किया गया तो पीड़ित के पिता से पुलिस ने ख़ुशी में 200 रूपये बसूले गये| पीड़ित का आडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने से खलबली मच गयी है|
यह वही थाना जहानगंज है जंहा बीते दिन ही पुलिस से लाख मिन्नते करने के बाद कोई मदद ना मिलने पर तीन तलाक पीडिता नगीना ने थाने के भीतर आत्मदाह करने का प्रयास किया था| जब मिडिया ने मामले का संज्ञान लिया तो पीडिता का कई दिनों के बाद मुकदमा दर्ज किया गया| आखिर यदि उसे समय से पुलिस न्याय दिला देती तो वह आत्मदाह का प्रयास ही क्यों करती|
इससे भी जादा बत्तर हालत तब सामने आये जब क्षेत्र की एक युवती के साथ छेड़छाड का मुकदमा कई दिन चक्कर लगाने के बाद दर्ज हुआ| लेकिन जब पीड़ित का पिता थाने में गया तो मोटे वाले मुंशी ने कहा की तुम्हारा मुकदमा दर्ज हो गया है| अब ख़ुशी से चाय नाश्ता के लिये रूपये देदो वह भी आप की मर्जी हो तो| अब पीड़ित के पिता ने जेब में हाथ डाला| उसने बताया कि उसके पास जेब में केबल 200 रूपये ही थे जिन्हें मोटेवाले मुंशी ने चाय नाश्ते के नाम पर ले लिये| क्या यही है यूपी का योगी राज जंहा युवती से छेड़छाड हो जाये तो मुकदमा लिखने में पुलिस बसूली करे| यह सीधा सीएम योगी के द्वारा महीलाओ की सुरक्षा को लेकर चल रहे अभियान में पलीता लगाने का प्रयास है| थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम को भी इस सम्बन्ध में बताया गया तो उन्होंने भी चुप्पी साध ली|

बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामला उसने संज्ञान में नही है| पीड़ित को इस सम्बन्ध में शिकायत बीजेपी नेताओ से करनी चाहिए या एसपी से शिकायत करनी चाहिए थी| यदि यह हुआ है तो कार्यवाही होनी चाहिए| जिला महामंत्री विमल कटियार ने बताया कि जिसने भी पीड़ित से बसूली की है उसके खिलाफ एसपी से मिलकर कार्यवाही करायी जायेगी| योगी सरकार में पुलिस किसी का उत्पीडन नही करेगी|