शिक्षक संघ का आरोप: बीएसए ने शिक्षिका व अधिवक्ता के साथ की थी बदसलूकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शिक्षक नेता दोषी अधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर अड़ गए हैं| बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऊपर शिक्षिका व अधिवक्ता दम्पत्ति के सस्थ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है|

एसडीएम व बीएसए के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की पहल

उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ कानपुर मंडल के मंत्री एवं जिले के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राम सेवक यादव ने अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की| श्री श्रीवास्तव ने जब कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया तभी शिक्षकों ने धरना खत्म किया|

ज्ञापन के मुताबिक़ एसडीएम अम्रतपुर रवींद्र कुमार वर्मा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागरपति त्रिपाठी शिक्षकों के सात अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं| इसी पराकाष्ठा के तहत शिक्षिका उमा यादव को निलंबित किया गया था| वह अपने पति विनय कुमार के साथ बीएसए के पास गई थीं तो बीएसए ने स्पष्टीकरण लेने से साफ़ मना कर दिया| तथा शिक्षिका व अधिवक्ता के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया|

इसी बात से क्षुब्ध होकर अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली| ज्ञापन में मांग की गई कि एसडीएम व बीएसए के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाये| यदि तीन दिन के अन्दर कार्यवाही न की गई तो शिक्षक आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगें|

भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध हो आन्दोलन

शिक्षक नेताओं ने आज मौक़ा मिलते ही दोनों अधिकारियों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली| शिक्षक नेता नीरज सक्सेना ने आवाज दो हम सब एक हैं की जोरदार नारेवाजी कराई| जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव एवं सचिव संजीव पारिया ने संकट की इस घड़ी में शिक्षकों को साथ देने की घोषणा करते हुए बताया कि बार एसोशिएशन कानपुर ने हड़ताल शुरू कर दी है| कल शुक्रवार से अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगें|

संगठित हो गए शिक्षकों के कई संगठन

श्री पारिया ने शिक्षकों को सलाह दी कि वह सभी भ्रष्ट अधिकारियों का खुलेआम विरोध करें और मौक़ा पड़ने पर चुपचाप रिश्वत दिया जाना बंद करें| प्राथमिक शिक्षक संघ ने आन्दोलन की शुरूआत की तो पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ ही शिक्षामित्र संगठन ने भी समर्थन दे दिया बाद में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे ने भी सहयोग देने की घोषणा कर दी|

आन्दोलन में नानक चन्द्र, राम कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, पीयूष कटियार, शीशराम, अवनीश कटियार, गंगा श्री, ममता कुमारी, रेनू कुमारी आदि सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया|