फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील परिसर में चल रहे किसान यूनियन के अनशन को आखिर अफसरों ने भरोसे की घुट्टी पिलाकर ख़त्म कराने में सफलता हासिल कर ही ली| बुधवार को किसनो ने अनशन समाप्त किये|
बीते दिन दिन तहसील परिसर में अनशन के दौरान ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बदायूं मार्ग जाम किया था | जाम में तहसील के अफसरों को तहसील परिसर में ही बने आवासों में रहने, क्षेत्र के सभी फूंके ट्रांसफार्मर बदलने और तहसीलदार और एसडीएम का तबादला करने के साथ ही साथ ग्रामीण बैंक व स्टेट बैंक के मैनेजरों को हटाये जाने की मांग की गयी थी| अफासोरो ने किसी तरह कह सुनकर जाम खुला लिया था|
इसके बाद बीती रात अनशन कर रहे संजीव व मेघनाथ की हालत बिगड़ी| जिसके बाद अफसरों के हाथ-पैर फूल गये| आनन-फानन में अफसरों ने 16 मई तक मांगो पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया| इसके बाद अनशन समाप्त किया गया| किसान यूनियन नेताओ का कहना है कि यदि समय रहते मांगे पूरी नही हुई तो फिर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा|