शोभायात्रा के स्वरूपों को किया सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: ब्राह्मण महासंघ की तरफ से शहर के ओपी गुप्ता सभागार में आयोजित बैठक के दौरान परशुराम जयंती पर पिछले वर्ष के स्वरूपों को सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कवि शिवओम अम्बर ने की, उन्हें भी सम्मानित किया गया। क्योंकि उनका नाम असम में सम्मान के लिए चुना गया है। उन्हें शील्ड व प्रतीक चिन्हं भेंट किया गया।

वहीं आगामी 28 अप्रैल को परशुराम जयंती पर भीड़ जुटाने के लिए प्रत्येक बार्ड में बैठकें करने का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आदित्य दीक्षित ने सभी से कहा कि राम जी बाजपेयी को संयोजक अतुल गुप्ता को सह संयोजक, अविनाश सारस्वत व गुंजन अग्निहोत्री को भी सह संयोजक बनाया गया है। उन्हें भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं नारायणदत्त द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस परशुराम जी की जयंती पर ऐतिहासिक भीड़ जुटाने की तैयारी है। समाज व संगठन को इसके लिए सक्रिय किया गया है। संगठन की तरफ से पिछले वर्ष शोभायात्रा में शामिल हुए स्वरूपों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीराम विविध कला केन्द्र के मुख्य निर्देशक विजय दुबे मटर लाल, अनमोल दीक्षित, कृष्णकांत अक्षर, आदित्य शुक्ला, सत्यप्रकाश पाठक, आलोक मिश्रा, गनेश दुबे, सार्तके तिवारी आदि मौजूद रहे।