फर्रुखाबाद: (राजेपुर) पीएम मोदी व सीएम योगी स्वच्छ भारत मिशन का कितना ही सपना संजो लें लेकिन उनके ही अधीनस्थ उनके सपने को बट्टा लगाने पर उतारू हैं। लेकिन अब लोग जागरूक हो गये हैं और इसका विरोध भी शुरू हो गया है। कस्बे में टूटी गली व जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों व महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। आश्वासन मिलने के बाद सभी बैरंग लौटे।
कस्बे के कमलेश गुप्ता वाली गली में कई महीनों से जलभराव व गंदगी का अम्बार है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाईकर्मी सुधीर तैनात है। लेकिन वह बीते कई महीनों से सफाई करने नहीं आया। जिससे शुक्रवार को स्थानीय महिलायें हाथों में झाड़ू लेकर प्रदर्शन करने लगी और प्रधान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। प्रधान मिथलेश के पति उमेश सिंह ने बताया कि गली टूटे होने की जानकारी उन्हें मिल गयी है। जल्द कार्यवाही करायी जायेगी। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि यदि सफाईकर्मी बीते कई माह से सफाई करने नहीं आया है तो इसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।