मंत्रिमंडल में फेरबदल: प्रफुल्‍ल को तरक्‍की और रेड्डी को चुनौती देंगे मनमोहन?

Uncategorized

नई दिल्ली||  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 20 महीने पुराने मंत्रिमंडल में आज फेरबदल हो रहा है। माना जा रहा है कि प्रफुल्‍ल पटेल को तरक्‍की देकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। अभी वह स्वतंत्र प्रभार वाले राज्‍य मंत्री का दायित्‍व निभा रहे हैं। पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा का विभाग बदलना भी तय माना जा रहा है। यह विभाग जयपाल रेड्डी को दिया जा सकता है। वह अभी शहरी विकास मंत्रालय का काम देख रहे हैं।

कानून मंत्री बन सकते हैं खुर्शीद:

अटकलें हैं कि कपिल सिब्बल से मानव संसाधन विभाग लेकर वीरप्पा मोइली को दिया जा सकता है। ऐसे में कानून मंत्रालय में मोइली की जगह सलमान खुर्शीद को बैठा दिया जाएगा।

बुधवार शाम पांच बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सलमान खुर्शीद, प्रफुल्ल पटेल और जयराम रमेश को कैबिनेट में लिए जाने की पूरी संभावना है।

सियासी सरगर्मी तेज होने के बीच केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्‍पा मोइली बुधवार को सोनिया गांधी से मिले। इस मुलाकात के दौरान सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी मौजूद थे।

इससे पहले मंगलवार सुबह सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री निवास 7, रेसकोर्स रोड पर मनमोहन सिंह से मुलाकात की। बैठक दो घंटे से ज्यादा चली। इसके बाद 10, जनपथ में सरगर्मियां अचानक बढ़ गईं। पार्टी के शीर्ष पदस्थ सूत्रों का कहना है कि फेरबदल में दो पेंच हैं किसको संगठन से सरकार में और किसे सरकार से संगठन में भेजा जाए।

यही नहीं, बजट सत्र से ऐन पहले फेरबदल के स्वरूप को लेकर भी पेंच है। संकेत मिले हैं कि सारी कवायद को अंतिम रूप देने से पहले सोनिया और प्रधानमंत्री के बीच एकाध बैठक और हो सकती है।

वीरभद्र और भूरिया को बुलाया:

मंगलवार की देर शाम केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह और कांतिलाल भूरिया को 10, जनपथ बुलवाया गया। इन दोनों को कैबिनेट से हटाने की चर्चा है। सिंह के खिलाफ हाइकोर्ट के फैसले से उनकी कुर्सी पर पहले ही संकट गहरा गया था, जबकि आदिवासी तबके से आने वाले भूरिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है।

सहयोगी दलों को प्रतिनिधित्व:

ए राजा के इस्तीफे के बाद द्रमुक से टीआर बालू को कैबिनेट में लिए जाने की चर्चा है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी अपनी पार्टी के लिए राज्यमंत्री पद मांग रही हैं।

फेरबदल इसलिए:

शशि थरूर, ए राजा व पृथ्वीराज चव्हाण के इस्तीफों के कारण पांच विभाग खाली हैं। कुछ विभागों में नई नियुक्तियां की जानी हैं। कपिल सिब्बल मानव संसाधन और विज्ञान, टेक्नालॉजी विभाग के अलावा दो महीने से दूरसंचार मंत्रालय भी संभाल रहे हैं। वे विज्ञान व टेक्नॉलाजी विभाग से मुक्ति चाहते हैं। शरद पवार के पास भी कई विभाग हैं। वे उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में दिलचस्पी नहीं रखते।

आयु घटाने पर चर्चा:

प्रधानमंत्री प्रस्तावित फेरबदल में नए चेहरों को लाकर अपनी टीम की औसत आयु घटाने के पक्षधर हैं। काम व आयु के आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी करने पर भी विचार जारी है।


थरूर की जगह ले सकते हैं ज्योतिरादित्य:

ज्योतिरादित्य सिंधिया को विदेश मंत्रालय में शशि थरूर द्वारा खाली किए पद पर, जबकि गुरुदास कामत को पीएमओ में जगह मिल सकती है। कुरूक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल को भी कैबिनेट में लिए जाने की अटकलें हैं। श्रीकांत जेना व जनार्दन द्विवेदी को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। राज्यसभा के उपसभापति के रहमान खान को अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं। सीपी जोशी को संगठन में लिए जाने के आसार हैं।