फर्रुखाबाद: (कंपिल) बीते तकरीबन डेढ साल से घर से गायब 40 वर्षीय शातिर बेचेलाल जाटव का कंकाल सूती मिल में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूती मिल में तैनात कालीचरन को रविवार को विभागीय फोन आया था। जिसमें मील की साफ सफाई के निर्देश दिये गये थे। आला अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद रविवार को सुरक्षागार्ड कालीचरन सूतीमिल की सफाई करा रहा था। तभी वहां उसे एक नर कंकाल दिखा। घटना की सूचना सुरक्षागार्ड ने थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस सोमवार को सुबह मौके पर पहुंची। दरोगा राकेश गुप्ता व उदयनारायण शुक्ला ने मामले की जांच पड़ताल की। खबर लगने पर कुंवरपुर खास निवासी रामसनेही मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर मिला पहचान पत्र, डायरी, फोटो व कपड़ों से कंकाल की शिनाख्त अपने भतीजे बेचेलाल जाटव के रूप में की। रामसनेही ने बताया कि बेचेलाल ने महाराष्ट्र से अनीता के साथ विवाह किया था लेकिन तकरीबन दो वर्ष पहले बेचेलाल से विवाद के चलते अनीता मायके चली गयी। डेढ साल से बेचेलाल भी लापता था। परिजनों ने यह अंदाजा लगा लिया था कि बेचेलाल भी ससुराल चला गया। लेकिन उसकी लाश सूतीमिल में मिलने से कई सवाल खड़े हो गये कि आखिर उसकी हत्या या मौत कैसे हुई? वह सूती मिल के अंदर कैसे आया? अभी तक किसी को लाश पड़े होने की भनक क्यों नहीं हुई जबकि सूती मिल में तकरीबन एक दर्जन सुरक्षागार्ड भी तैनात हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में है। इसके बाद हत्या या मौत की गुत्थी सुलझ सकेगी।