टेंशन होते ही वियर पीकर मौज-मस्ती करते धरा गया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दुर्गा नारायण डिग्री कालेज परिसर में बदसलूकी करने वाला नशेड़ी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी राम नरेश पाल का २४ वर्षीय पुत्र संजीव कुमार पूर्वाहन नशे में मस्त होकर डीएन डिग्री कालेज परिसर में मौज-मस्ती कर रहा था| कालेज के शिक्षकों ने बाहरी युवक को देखकर उसे कालेज से बाहर जाने की हिदायत दी तो उसने शिक्षकों के साथ बदसलूकी की|

प्रधानाचार्य की शिकायत पर कोतवाली के दरोगा नासिर हुसैन संजीव को पकड़ ले गए और उसका लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| इस दौरान संजीव ने बताया कि टेंशन के कारण बियर पी थी| उसने बताया कि वह नोयडा में आगरा शिक्षण संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है| पिता जनपद कन्नौज में आलू अधिकारी कार्यालय में लिपिक हैं|

डाक्टर की हिदायत पर संजीव ने वायदा किया कि वह कभी भी भविष्य में अब शराब नहीं पियेगा| उसने माफी मांगकर डाक्टर के पैर छुए|