एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

Uncategorized

हाथरस|| उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी।

यह सनसनीखेज घटना जिले के सादाबाद कस्बे की है, जहां आज सुबह ४७ वर्षीय रमेश जाटव उनकी ४२ वर्षीय पत्नी ममता, १९ वर्षीय बेटा गोपाल, १७ वर्षीय बेटी दीप्ति और १८ वर्षीय भांजा मोनू की ह्त्या कर दी गई|

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक एस. एन. भारद्वाज ने संवाददाताओं को बताया कि घर के मुखिया रमेश की गोली मारकर और बाकी परिजनों की गला रेतकर हत्या की गई। वारदात को तड़के अंजाम दिया गया।

भारद्वाज ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किन लोगों ने और किस मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया।

भारद्वाज ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वारदात में किसी परिचित का हाथ है जिसने देर रात दरवाजा खुलवाया। पुलिस ने घटना के पीछे लूट की मंशा से साफ इंकार किया है। पुलिस अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है।