फर्रुखाबाद: बीते 5 सितम्बर से 19 सितम्बर तक चले स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के धरना प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर न जाने से उनका मानदेय लटक गया है। जिसके चलते शनिवार दोपहर बाद दर्जनों स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों स्वास्थ्य संविदा कर्मी फतेहगढ़ स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के गेट पर बैठकर धरना दिया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भ्रष्टचार करने के आरोप भी लगाये। कर्मचारियों ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आहान पर एनएचएम कर्मचारियों द्वारा बीते 5 सितम्बर से लेकर 19 सितम्बर तक सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। धरना प्रदर्शन के समय का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जबकि मिशन निदेशक द्वारा जारी पत्र के बाद उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में वेतन निर्गत कर दिया गया है।
नारेबाजी कर रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के अंदर जाकर सीएमओ से मुलाकात की और अपनी समस्यायें रखीं। सीएमओ डा0 राकेश कुमार ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को बताया कि बिना शासन के पत्र के उनका मानदेय निर्गत नहीं किया जा सकता। जब तक शासन से कोई पत्र नहीं आयेगा तब तक वह कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संविदा कर्मी की नियुक्ति के दौरान ही बताया जाता है कि 7 दिन से ज्यादा यदि संविदा कर्मी ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो उनकी सेवायें समाप्त की जा सकतीं हैं। इसके बाद भी शासन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। एसीएमओ चन्द्रशेखर भी वार्ता में शामिल रहे। इस दौरान डा0 रूपेश कुमार, पंकज कटियार, साबिर हुसैन, राज अमन, जोसवीन पीटर, डा0 पुनीत पाण्डेय, डा0 सुरेन्द्र सिंह राठौर, डा0 जमीरुद्दीन, डा0 सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।