फर्रुखाबाद: शहर के सातनपुर स्थित आलू मण्डी से राजभवन लखनऊ के लिए आलू किसान बचाओ यात्रा मंगलवार सुबह रवाना हो गयी।
यात्रा रवाना होने से पूर्व आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश वर्मा की आढत पर एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आलू किसान विकास बोर्ड की स्थापना, आलू का निर्यात, आलू का समर्थन मूल्य घोषित करना, आलू आधारित प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करना, आलू पर लगने वाले मण्डी शुल्क को माफ करना आदि 11 सूत्रीय मांगों पर विचार किया गया। किसान नेता अशोक कटियार ने कहा कि इस समय जिले के साथ-साथ प्रदेश का आलू उत्पादक किसान गहरे संकट से गुजर रहा है। किसान को आलू का उचित मूल्य मिले इसके लिए सरकारें ध्यान दें और स्थाई कार्य योजना बनायी जाये। आलू व्यापारी सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि यूपी का आलू उत्पादन करने वाला किसान कर्ज में डूबा है और आत्महत्या करने को विवश है। आलू किसान के विकास के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। सतीश वर्मा ने केन्द्र सरकार के साथ ही साथ जिले के सांसद को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि तीन सालों में जिले के आलू किसानों के लिए केन्द्र सरकार के साथ ही साथ स्थानीय बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने भी कोई ठोस पहल नहीं की है। जिससे किसानों में नाराजगी है। सांसद को इस पर खास बहस लोकसभा में करने की जरूरत है। जिससे उनका कद और बढ़ेगा। किसान यात्रा सातनपुर मण्डी से निकल कर राजभवन लखनऊ में बुधवार को ज्ञापन के सााथ सम्पन्न होगी।
इस दौरान प्रधान कुंवरजीत, अरविंद राजपूत, लक्ष्मीशंकर जोशी, कमलेश यादव, प्रधान संजय कटियार आदि मौजूद रहे।