होली में चुनावी हुड़दंग से बचने की नसीहत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली में बुलायी गयी पीस कमेटी की बैठक में वक्ताओं के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने भी 11 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद होली के दिन चुनावी हुड़दंग से बचने की नसीहत दी है।

बैठक में अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि जिले में गंगा जमुनी तहजीव हमेशा बरकरार रही है। यदि कोई साम्प्रदायिक विवाद शुरू भी हुआ तो सबने मिल बैठ कर उसे निबटा दिया। आने वाले त्यौहार पर हमें गंगा जमुनी तहजीव कायम रखनी होगी। गुरुवचन सिंह ने कहा कि होली पर जबरन रंग न लगायें। अबधेश दीक्षित ने कहा कि त्यौहार पर शराब की सभी दुकानें बंद रखी जायें। सूरज भारद्धाज ने कहा कि त्यौहार पर बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की जाये। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि विद्युतकर्मी बिना कटिया पड़े ही चोरी का मुकदमा दर्ज करा देते हैं। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

शहर कोतवाल डी के सिंह ने कहा कि 11 मार्च को चुनाव परिणाम आ रहे हैं। चुनाव परिणाम के बाद होली पर जीत की खुशी को लेकर ज्यादा प्रफुल्लित न हों और मर्यादा बनाये रहें। क्षेत्राधिकारी नगर आलोक कुमार ने कहा कि यदि कोई घटना किसी के संज्ञान में आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि होली के दिन शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रखने के आदेश हैं। यदि किसी ने चोरी से शराब बेचने का प्रयास किया तो कड़ी कार्यवाही कर उसका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।

इस दौरान संजीव मिश्रा बाॅबी, किशन कन्हैया सक्सेना, आकिल खान, सभासद महेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।