फालोअप: पीड़ित एमआर ने साथी को बताया निर्दोष

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते 25 फरवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित माडल शाॅप पर हुई बारदात ने पुलिस द्वारा पकड़े गये आशुतोष दुबे को पीड़ित ने निर्दोष बताया है।

थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम छिछौनापुर निवासी 32 वर्षीय एमआर आमोद कुमार पुत्र पूरनलाल राजपूत ने अपने साथी आशुतोष दुबे निवासी बेबर रोड भोलेपुर के साथ माडल शाप पर शराब पी थी। उसी दौरान आमोद ने ढाई हजार रुपये, मोबाइल और बाइक गायब होने की शिकायत की तो माडल शाॅप के सेल्समैन ने आशुतोष दुबे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने एमआर आशुतोष दुबे का लोहिया में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद धारा 34 के अन्तर्गत आशुतोष को जमानत पर छोड़ दिया था।

मंगलवार को पीड़ित एमआर आमोद कुमार ने लिखित वयान जारी करते हुए बताया कि एमआर आशुतोष दुबे गलत फस गये हैं। जब वह बेहोश हो गया था तो आशुतोष मदद करने आये थे उसी दौरान उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। उनका लूट की घटना में कोई सरोकार नहीं है।