माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : माघ पूíणमा पर हजारों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। बच्चों के मुंडन संस्कार व भगवान सत्य नारायण की कथा, शंखनाद और हर-हर गंगे की ध्वनि से गंगा घाट का आभा मंडल अनूठा लग रहा था। प्रशासनिक इंतजाम नहीं होने के कारण शिव चौक पर जाम की स्थिति बनी रही।

देर शाम माघ पूíणमा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का घाटों पर आमद शुरू हो गई। सोमवार ब्रह्ममुहूर्त में नगर के समस्त गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान करना प्रारम्भ कर दिया। नगर में पुल के दोनों ओर बने अस्थायी घाट, पक्के घाट, नये घाट पर दोपहर देर तक लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। अनेक लोगों ने गरीबों को वस्त्र, धन आदि का दान भी किया। इस मौके पर बच्चों के मुंडन संस्कार कराये गये, अनेक लोगों ने अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में दीप दान भी कराये। इस मौके पर लगातार जाम की स्थिति बनी रही।

पुरानी मान्यता के अनुसार माघ पूíणमा को कार्तिक पूíणमा की छोटी बहन बताया जाता है। इस कारण इस पूíणमा की मान्यता काफी है, जिसके चलते दोपहर तक भीड़ लगी रही।