अक्सर लोगों का ये मानना होता है कि एकाग्रता की कमी और अत्याधिक तनाव के चलते वे अपने कार्यक्षेत्र में सौ प्रतिशत नहीं दे पाते है। वास्तु के अनुसार ऐसा अक्सर ऑफिस के वास्तु दोष के कारण होता है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो नीचे लिखे वास्तु टिप्स जरूर आजमाएं।
– अगर किसी कार्यालय में खिड़कियां नहीं हैं तो व्यक्ति दूसरों की नजरों से दूर हो जाता है और इससे अलग-थलग पडऩे और संपर्क न होने की भावना आ आती है।
– अगर आपके कार्यालय में छोटी और ऊंची खिड़कियां हैं जिनसे कुछ नहीं दिखता तो लैंडस्केप पोस्टर का इस्तेमाल करें। ऐसे पोस्टर कार्यालय में लगाने से लंबी दूरी तक देखने का एहसास होता है। -अगर आपके कार्यालय की खिड़की से कुछ ऐसा नजर आता है जो आपको देखना अच्छा नहीं लगता हो तो खिड़की पर पर्दा लगाएं।
– अगर खिड़की से बाहर कोई खूबसूरत और प्रोत्साहन देने वाला नजारा है तो कमरे में एक बड़ा शीशा लगाना अच्छा रहता है, इससे कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।
– आपके डेस्क को दिखाने वाला शीशा सांकेतिक रूप से आपके काम को दोगुना कर सकता है। आय के मामले में भी यह आपके लिए अच्छा हो सकता है। डेस्क को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखना चाहिए नहीं तो शीशा गंदगी को दोगुना बढ़ा देगा।
– अपने व्यवसाय में दबदबा बनाने के लिए व्यक्ति को ऐसी जगह पर बैठना चाहिए जहां से दरवाजा स्पष्ट दिखाई दे, लेकिन दरवाजे के ठीक सामने न बैठें। अगर कोई व्यक्ति अपने कार्यालय में अच्छी स्थिति में नहीं है तो इसका अर्थ है कि व्यवसाय की गतिविधियों पर उसका नियंत्रण नहीं है। ऐसे में फेंगशुई का इस्तेमाल उसे सकारात्मक नतीजे दे सकता है।