दुस्साहस: तमंचे की नोक पर चौक स्थित शोरूम से 10 लाख की रंगदारी!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इसे सरकार की नाकामी कहे या पुलिस का घटता इकबाल| एक तरह चोरो और झपटमारो में जनता का जीना हराम तो कर ही रखा था अब तो तमंचो की नोक पर रंगदारी की वसूली भी शुरू गयी है| देर शाम फर्रुखाबाद की मुख्या बाजार चौक स्थित जूते के शोरूम के मालिक से 10 लाख की रंगदारी वसूलने का प्रयास दो युवको ने तमंचे की नोक पर कर डाला| दूकान पर मौजूद कर्मियों ने हौसला दिखाते हुए एक गुंडे को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया|

घटना शनिवार की देर शाम की है जब जूते के शोरूम का मालिक रवीश रस्तोगी दूकान बंद करने जा रहा था| दूकान पर ग्राहकों की भीड़ कम हो चुकी थी| इसी बीच दो नवयुवक दूकान पर घुस आये और एक ने देशी तमंचा रवीश की कांपती पर लगा दिया और 10 लाख रुपये की माग करने लगे| इसी बीच दूकान पर अन्य कर्मचारियो सहित रवीश ने विरोध करना शुरू कर दिया तो विवाद बढ़ गया| इसी बीच किसी तरह से घूमना चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी को खबर लग गयियो तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुच पकडे गए युवक को हिरासत में ले लिया| कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार ने कोतवाली पहुच गुंडे नुन्हाई निवासी हर्षु तिवारी से पूछताछ की| हर्षु तिवारी गत 10 सितम्बर को चौक पर हुई बबलू की हत्या में नामजद था| जिसे विवेचनाधिकारी ने जाँच के दौरान क्लीन चिट देकर बरी कर दिया था| हर्षु नशे की हालत में वारदात करने गया था| हर्षु ने रंगदारी वसूलने गए फरार साथी का नाम खबर लिखे जाने तक पुलिस को नहीं बताया|