फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अपने निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटे बिलम्ब से पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती मंच पर आते ही समर्थकों और भीड़ का अभिवादन करने के बाद भाषण देने पहुंचीं। इसी बीच वह बसपा प्रत्याशियों पर नाराज हो गयीं।
मायावती ने बीजेपी, सपा पर हमला बोला। पूरे भाषण में अधिक आक्रामक वह मोदी और बीजेपी पर ही नजर आयीं। मायावती के भाषण की समाप्ति के दौर में उन्होंने फर्रुखाबाद के चारों विधानसभा क्षेत्रों के व कन्नौज के तीनों प्रत्याशियों को परिचय के लिए खड़ा किया। बसपा प्रत्याशी मायावती के मंच पर बनाये गये सिंहासन के सामने आकर खड़े हो गये। यह बात मायावती को नागवार गुजरी और उन्होंने मंच और मायक पर ही प्रत्याशियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें अपनी कुर्सी के सामने खड़े न होने की हिदायत दी। मंच पर मण्डल कोआर्डीनेटर अशोक सिद्धार्थ, नौशाद अली मण्डल कोआर्डीनेटर कानपुर व चित्रकूट मण्डल, उमर खां, जैमिनी राजपूत, अरुण मिश्रा बंटी, रामस्वरूप गौतम, छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र से ताहिर हुसैन सिद्दीकी, सतीश जाटव, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम आदि मुख्य मंच पर मौजूद रहे।